कानपुर
कानपुर का काशीराम अस्पताल बना स्विमिंग पूल, आपको इलाज कराना है तो तैर कर आइए, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जलभराव से होकर अस्पताल पहुंचे, संचारी रोग और डायरिया के लिए अभियान की करी शुरुआत
कानपुर के काशीराम अस्पताल में आज एक जुलाई के दिन डॉक्टर्स डे के अवसर पर संचारी रोग और स्टॉप डायरिया रोग के एक माह चलने वाले विशेष अभियान की शुरुआत करने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक काशीराम अस्पताल पहुंचे, काशीराम अस्पताल को अपनी सुविधाओं से ज्यादा अव्यवस्थाओं के लिए जानने वाले आम नागरिक भी सुबह से ही अस्पताल पहुंचने लगे थे । शहर में हो रही बारिश के चलते काशीराम अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही भीषण जल भराव हो गया । जब उप मुख्यमंत्री की फ्लीट यहां पहुंची तो उन्हें भी इस जल भराव का सामना करना पड़ा । यहां मौके पर जिलाधिकारी कानपुर नगर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ ही नगर विकास अधिकारी भी मौजूद थे हालांकि अधिकारी और मुख्यमंत्री तो अपनी अपनी गाड़ियों से जल भराव को पार कर गए लेकिन काशीराम आने वाले मरीजों को जल भराव को पार करने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा ।
उप मुख्यमंत्री जी से इस जल भराव के बाबत सवाल करने पर उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी और नगर विकास अधिकार से समस्या को हल कराने के निर्देश दिए गए है जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा ।