शहर में मानसून आने के बाद लोग घरों में कैद होने को मजबूर है।सोमवार सुबह हुई बारिश ने नए नगर आयुक्त और आने वाले मुख्य अभियंता का स्वागत किया है। सुबह हुई ।बारिश अधिकांश क्षेत्र टापू बन गया ।करोड़ो रूपये खर्च कर हुई नाला सफाई का सच एक बार फिर सामने आ गया ।सीसामऊ नाला बारिश शुरू होने के कुछ देर के बाद ही भर गया और देखते ही देखते सड़क से कई फुट ऊपर बहने लगा। नाले के किनारे खड़े वाहन डूब गए रिक्शा पानी के बहाव में भी लगे ।वी आई पी रोड एक बार फिर तालाब बन गई।जिसे लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने के पहले दिन अधिकांश स्कूलों में छुट्टी हो गई। जल भराव में फसे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सीसामऊ नाले के किनारे स्थित स्कूलो में सुबह पहुंचा स्टाफ फंस गया । जलभराव इतना भीषण था कि स्कूल और घरों में भी नाले का पानी भर गया। सीसामऊ नाले के आसपास रहने वालों ने कहा कि नाला सफाई के नाम सभी जिम्मेदार केवल अपनी जेब भरने का काम करते है । सीसामऊ नाले की सफाई जब बाल्टी से कराई जाएगी तो हाल थी होगा।