*पहली जरा सी बरसात ने कंचौसी टाउन एरिया की खोल दी पोल*
– *जल निकासी के लिए नगर पंचायत ने नही बनाई नाली।*
– *बस्ती के अंदर रोस्टर के अनुसार कोई कार्य नहीं*
– *जनता की शिकायत पर तत्काल टाऊन एरिया के अधिशाषी अधिकारी ने सुपरवाइजर के साथ पूरी टीम भेजकर वैकल्पिक व्यवस्था कर निकलवाया भरा बरसाती पानी*
*कंचौसी कानपुर देहात।* भले ही सूबे के मुख्यमंत्री नगर विकास मंत्री अपने मातहतों को लगातार सख्त से सख्त दिशा निर्देश दे रहे है, कि बरसात के पहले किसी भी जगह बस्ती के अंदर जल भराव न हो, चोक पड़ी नालियों की साफ सफाई बरसात के पहले कर दी जाये, और जहां नाली नही बनी तत्काल ड्रेन निर्माण करवाया जाए, जल भराव कही नही होना चाहिए, रोस्टर के हिसाब से कार्य होना चाहिए, लेकिन कंचौसी नगर पंचायत कानपुर देहात में ऐसा कुछ भी नही है, कस्बे में देर से हुई कुछ पल की बरसात ने पोल खोल कर रख दी। .वार्ड न.3 मुखर्जी नगर में राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में जल भराव हो गया,लेकिन नगर पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों के हालात यह है, कि बस्ती के लोगो ने पहले ही नगर पंचायत को अवगत कराया था कि जब तक नाली निर्माण नहीं होता है, तो कुछ वैकल्पिक व्यवस्था की जाए,कर्मचारियों को भेजकर कच्ची नाली ही खुदवा दी जाए, लापरवाही की इतनी हद एक भी न सुनी और जरा सी बरसात होने पर राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल से लेकर ताराचंद्र पोरवाल के मकान तक पड़ी चोक नाली को नही खोला गया, जिससे नगर के घरों तक जल भराव हो गया। आखिर क्या कागजों तक सीमित है, विकास कार्य, सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा समस्त नगर पंचायतों को भरपूर बजट भी निर्गत किया जा रहा है, लेकिन जरा सी बरसात ने यह प्रदर्शित कर दिया कि टाऊन एरिया द्वारा सरकार द्वारा दिया जा रहा बजट का उपयोग सुचारू रूप से नही किया जा रहा है, कंचौसी नगर की मुख्य बस्ती वार्ड न.3 मुखर्जी नगर जो कि नगर की मुख्य बस्ती है, जहां पूरे क्षेत्र की जनता रोजाना बाजार और रेलवे स्टेशन, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, पोस्ट ऑफिस के लिए जाती है, और वर्षो से खस्ताहाल पड़ी बंद नाली को अभी तक निर्माण तो दूर सफाई तक नही करा सकी।कस्बे की जनता ने उच्च अधिकारियों से मांग की है, नगर में हो रहे विकास कार्यों के गुणवत्ता की जांच अवश्य करे, आज की बरसात ने जनता को परेशान कर दिया लोगो के घरों के बाहर बने चबूतरों तक जल भराव हो गया स्वयं ग्रह स्वामियों ने फावड़े से जैसे तैसे कार्य किया, लेकिन नगर पंचायत के पास संसाधन होते हुए भी खबर लिखे जाने तक कोई राहत नहीं पहुंचाई जिससे जनता में आक्रोश भी व्याप्त है, नगर की जनता ने अधिशासी अधिकारी को जलभराव के बाबत फोन पर सूचना भी कर दी है, देखते है, मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री के आदेशों का पालन होता है कि नही। इस संबध में जब कंचौसी संवाददाता द्वारा अधिशासी अधिकारी नीलव शाल्वा से बात की तो उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की टीम भेजकर बंद पड़े नालियों को खुलवाने की कार्यवाही की जा रही है, लगभग शाम 6 बजे जनता की शिकायत पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था कर भरा पानी निकलवा दिया गया है, शीघ्र ही पक्की नाली का निर्माण भी करा दिया जाएगा।