कानपुर
देर रात से हो रही कानपुर शहर में जोरदार बारिश से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है वही भीषण गर्मी से निजात मिली देर रात से झमाझम बारिश ने जहां गर्मी से राहत दिए वहीं नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है मानसून की पहली बारिश में ही शहर में जगह टापू बनते नजर आ रहे हैं वही जल भराव होने के चलते आवागमन वर्धित है लोग जल भराव से निकलने के लिए मजबूर है वही जलभाव से निकल रहे लोगों को कहानी मां होले खुले होने का और जान जाने का डर सता रहा है।