जिलाधिकारी अपडेट 26 जून 2024 कानपुर नगर।

 

मा० मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारम्भ/लोकार्पण का सजीव प्रसारण सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह , अपर जिलाधिकारी नगर श्री राजेश कुमार , जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयकों ,समग्र शिक्षा के साथ-साथ अभिभावक एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।

 

मा० मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा मुख्य रुप से 165 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका इण्टर कालेज का लोकार्पण,11 जनपदों के डायट में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, ऑडिटोरियम तथा टॉयलेट ब्लॉक के निर्माण का शिलान्यास, प्रदेश के 05 जनपदों के डायट हेतु निर्मित नवीन भवन तथा 59 जनपदों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं ऑडिटोरियम का लोकार्पण, शैक्षिक शोध संकलन ‘‘शोध संगम‘‘ का विमोचन, एन०सी०ई०आर०टी० पैटर्न पर आधारित कक्षा-1 व 2 की नवीन निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों के वितरण का शुभारम्भ किया गया । तथा बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत समस्याओं के निस्तारण हेतु टोल फ्री नम्बर (1800 889 3277) का मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा शुभारम्भ, डी०बी०टी० के माध्यम से ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग आदि के लिये धनराशि रू0 1200 प्रति छात्र अन्तरण का शुभारम्भ/लोकार्पण किया गया। मा० मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रथम चरण में परिषदीय विद्यालयों को निपुण बनाने वाले प्रधानाध्यापकों सम्मान, विभिन्न बोर्डों के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार/सम्मान किया गया।

 

सजीव प्रसारण के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न बोर्डों के 41 मेधावी छात्र-छात्राओं को टेबलेट एवं 01 लाख रुपये का चेक पुरस्कार के रुप में प्रदान किया गया एवं नवीन एन0सी0आर0टी0ई0 पैटर्न पर आधारित कक्षा 1 एवं 2 की निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक व स्टेशनरी का वितरण बच्चों को किया गया ।

जनपद स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद कानपुर नगर में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष 2024 में हाई स्कूल स्तर पर 10 एवं इंटरमीडिएट स्तर पर 31 पास ,कुल 41 राज्य राज्य स्तरीय टॉप 10 में मेरिट सूची में 6 और 10 तक स्थान प्राप्त , मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं कों भविष्य के लिए शुभकामनाए देते हुए कहा कि ‘‘मेहनत का कोई विकल्प नही होता‘‘ कड़ी मेहनत आपका भविष्य तय करती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *