कानपुर चौबेपुर
चौबेपुर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार का ट्रांसफर होने पर समस्त पुलिस स्टाप ने भावभीनी आखों से की विदाई
सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार करीब 2 वर्षों से चौबेपुर थाना में रहे तैनात
थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर अल्पना सिंह परिहार ने गीत के माध्यम से कहा – जब क्षेत्र में भ्रमण करने विपिन दरोगा बुलट सी आखों से निकलते थे तो बदमाश खौफ खाते और जब चेहरे पर मुस्कान होती थी तो जान में जान आती थी
चौबेपुर में सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार का कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा , कार्य के प्रति जिम्मेदार व तेज तर्रार दरोगाओं में गिने जाते है
सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार को समस्त पुलिस स्टाप ने फूल माला पहना व मिठाई खिलाकर विदाई की , विदाई के समय कई लोगों की आखों में आंशू झलक पड़े
सब इंस्पेक्टर विपिन की विदाई के समय थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव , सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार , सब इंस्पेक्टर आनन्द पांडेय , सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार , महिला सब इंस्पेक्टर किरन , सब इंस्पेक्टर अल्पना सिंह परिहार एवं समस्त स्टाप मौजूद रहा