*थाना सजेती क्षेत्रान्तर्गत मंदिर में हुई चोरी प्रकरण अपडेट-*
प्रकरण में अवगत कराना है कि उपरोक्त चोरी की घटना धनमतिरामपुर की न होकर *ग्राम बीबीपुर के जंगल में बना यीशु नंद बाबा स्थान की है, जिसमें दिनांक 27.06.2024 की रात्रि में मंदिर में रखे दान पत्र से ढाई सौ रुपए एवं एक घंटा अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए, घंटा पास में ही रखा मिल गया।* इस संबंध में डॉग स्क्वॉड को बुलाकर चेकिंग कराई गई तो डॉग स्क्वाड मंदिर परिसर में बने मंदिर के पुजारी की झोपड़ी में गया मंदिर के पुजारी को मंदिर के संचालक राजू सैनी द्वारा ही रखा गया है। मंदिर के संचालक राजू सैनी से तहरीर देने को कहा गया है अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर प्राप्त होने पर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी। कानून व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है l