कानपुर

 

महिला मोर्चा की कार्यकर्ता शराब ठेका हटाने को लेकर बैठे धरने पर-नही बिकने दी शराब

 

बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस 2 हरदेव नगर रोड पर स्थित है अंग्रेजी शराब ठेका जो कि कागजों में नरपत नगर में स्थित है मगर वह ठेका हरदेव नगर रोड पर संचालित किया जा रहा है इतना ही नहीं ठेके के बाहर नशेबाजों और शराबियों का जमावड़ा जब लगता है तो आसपास महिलाओं का निकलना दुबर हो जाता है महिलाएं और बच्चे सुरक्षित नही है कभी भी झगड़ा और मार पीट हो सकती है जो कि नशेबाज शराब पीकर करने लगते है जिसको लेकर क्षेत्रीय लोग ने इससे पहले कई बार प्रदर्शन किया और आबकारी विभाग पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार उच्च अधिकारियों को कई बार लिखित में ज्ञापन भी दिया और शिकायत भी की मगर इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई तीन माह से लगातार ठेका संचालित किया जा रहा है और नशेबाजों के तांडव से तंग आकर क्षेत्रीय महिलाएं और आने जाने वाले लोग परेशान होकर आज धरने पर बैठ गए अंग्रेजी शराब ठेके के बाहर बैठी मोना शुक्ला महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष और उनके कार्यकर्ता भी धरने पर बैठकर अपनी मांग को लेकर अधिकारियों से ठेका हटाने की गुहार लगा रहे है की शराब ठेका यहां से हटाया जाए ताकि यहां पर महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके 3 घंटे से शराब की दुकान के बाहर बैठे लोग कर रहे प्रदर्शन मगर अभी तक कोई जिम्मेदार आल्हा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा वही मोना शुक्ला का कहना है कि जब तक दुकान नहीं हटाई जाएगी जब तक प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा वही दीपू द्विवेदी का भी देशी शराब ठेका है ठेके से बगल में चंद कदम दूरी पर स्कूल संचालित हो रहा है और सामने मंदिर है जहां पर नशेबाज मंदिर के पास बैठकर शराब पीते हैं और गाली गलौज करते हैं जिसको लेकर क्षेत्रीय लोग काफी परेशान है ना ही पुलिस सुनवाई कर रही है और ना ही आबकारी विभाग क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि अभी तो धरना ठेके के बाहर दिया जा रहा है मगर अगर दुकान नहीं हटाई गई तो यह धरना डीएम ऑफिस के बाहर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *