*कानपुर के जाजमऊ चेकपोस्ट में अनियंत्रित वाहन ने युवक को रौंदा, एक की मौत दूसरा घायल*
कानपुर में ट्रैफिक बेलगाम है ये तो आप सब ने सुना ही होगा लेकिन आज इसकी बानगी टैब सामने आई जब कानपुर के जाजमऊ चेक पोस्ट पर सुबह सवेरे जाजमऊ निवासी परचून दुकानदार गयासुद्दीन उर्फ मुन्ना
को सड़क पर करते हुए तेज़ रफ़्तार ट्रक ने कुचल दिया । मुन्ना को कुचलते हुए ट्रक के मीटर तक घसीटते ले गया जिससे मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गयी । मुन्ना के साथ उसका साथी भी था जो इस टक्कर में घायल हो गया ।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की टक्कर से मुन्ना के चिथड़े उड़ गए, सड़क पर मृतक शरीर के टुकड़े फैल गए, जिसने भी यह मंजर देखा उसके होश फाख्ता हो गए ।
पुलिस के अनुसार टैंकर चालक टैंकर समेत फ़र्रार है लेकिन कैमरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है जल्द ही चालक गिरफ्त में आएगा ।