पुरानी ईटों से बनाया जा रहा है कानपुर स्मार्ट शहर ।

 

कानपुर आज दिनांक 27 जून 2024 दिन बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद मदन लाल भाटिया ने एक प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया की आज प्रातः आम आदमी पार्टी कानपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नरेश चंद्र अग्रवाल मॉर्निंग वॉक जीटी रोड पर कर रहे थे ,तो उन्होंने देखा की जीटी रोड पर जो डिवाइडर पर रेलिंग लगाई जा रही है उसमें किसी टूटी हुई बिल्डिंग के पुराने ईंटें और मलवे से चुनाई करके रेलिंग को फिक्स किया जा रहा है ।मानक एवं गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को देखकर उन्होंने इसकी एक वीडियो बनाई और तत्काल आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद मदनलाल भाटिया से संपर्क कर इस तरह के अनियमित और असमवैधानिक कार्य को रोकने हेतु प्रयास करने एवं स्मार्ट सिटी के नाम पर धन की लूट को बंद करने की मांग की।

 

पूर्व पार्षद एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मदनलाल भाटिया ने तत्काल इसकी जानकारी कानपुर नगर निगम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिशासी अभियंता श्री आरके सिंह को दूरभाष के द्वारा दी और कहा की तत्काल इस कार्य को रूकवाएं और जांच कर संबंधित कर्मचारी और ठेकेदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने करें ।

 

हम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शहर की जनता के धान का दुरुपयोग और लूट को बर्दाश्त नहीं करेंगे ।

कानपुर शहर टूटी और मलबे की ईट से स्मार्ट नहीं होगा ।

आम आदमी पार्टी के नेताओं की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अभियंता आरके सिंह ने तत्काल इस कार्य को रुकवाया ।

उल्लेखनीय है कि यह कार्य कानपुर नगर निगम जॉन 2 के कार्यालय के ठीक सामने हो रहा है आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जॉनसन के कार्यालय में जाकर जोन दो के अधिशासी अभियंता श्री भास्कर जी से भी इस कार्य की शिकायत की अधिशासी अभियंता श्री भास्कर ने कहा कि मेरे कार्यक्षेत्र और मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है ना तो मैं इस कार्य को देख सकता हूं वहां इसकी जांच कर सकता हूं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि शहर के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम लोग अगर इसकी शिकायत करने आपके पास आए हैं तो आप नगर निगम के अधिशासी अभियंता है और नगर निगम इस कार्य को संपादित कर रहा है आप संबंधित अधिकारियों को इससे संबंध में सूचना एवं जानकारी देकर मानक विहीन कार्य को रोकने का प्रयास करना चाहिए ।

 

इसकी शिकायत करने के लिए महापौर जी से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया,लेकिन दर्जनों बार फोन मिलाया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

आम आदमी पार्टी कानपुर के नेताओं मदन लाल भाटिया, नरेश अग्रवाल ,शोएब खान ,मुशीर सिद्दीकी ,सौरभ गुप्ता आदि ने बयान में आगे कहा कि मानक रहित विकास कार्य, गुणवत्ता विहीन कार्यों को शहर की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी ।

मानक विहीन कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और दोषियों को दंड दिलवाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *