कानपुर
राधे राधे इस्पात उद्योग के मालिक को 52 करोड़ की टैक्स चोरी में जेल, डीजीजीआई लखनऊ की टीम ने की छापेमारी
कानपुर के लोहा व्यापारी नवीन जैन को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 52 करोड़ की टैक्स चोरी में आगामी नौ जुलाई तक न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है ।
विशेष लोक अभियोजक अम्बरीश टंडन ने बताया कि
डीजीजीआई लखनऊ की टीम ने फतेहपुर स्थित राधे राधे इस्पात उद्योग में छापेमारी कर 344 करोड़ का अवैध कारोबार पकड़ा, जिसके बाद कानपुर स्थित लोहा व्यापारी के दफ्तर में भी छापा मारा गया । लोहा व्यापारी नवीन जैन पर अभियोग सिद्ध होने के बाद विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट कुमुदलता त्रिपाठी ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जहां आगामी नौ जुलाई तक उनसे रिमांड में पूछताछ की जा सकेगी । हालांकि अभिययोजन पक्ष के वकील ने पांच साल से कम की सजा का हवाला देते हुए नवीन जैन की हिरासत का विरोध किया लेकिन उनकी बात नही बानी ।