*कानपुर कांशीराम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के ऊपर अस्पताल की कई नर्सों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप ।अपर निदेशक कानपुर मण्डल से की लिखित शिकायत । पत्र वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप ।*
कानपुर के काशीराम अस्पताल की महिला नर्सों ने अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कानपुर मण्डल को लिखित शिकायत करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० स्वदेश गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए है ।
काशीराम की नर्सों द्वारा लगाए गए आरोपों भरा पत्र सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर के काशीराम अस्पताल की नर्सों ने एक शिकायती पत्र लिख अपर निदेशक कानपुर मंडल को अवगत कराया है कि डा० स्वदेश गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उन लोगो को बात-बात पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते है तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करते है, जिस कारण महिला नर्सों को मानसिक रूप से बहुत परेशान होना पड़ता है । साथ ही पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का परेशान करने का उद्द्देश्य सिर्फ प्रताड़ित करता है और अपनी मनमानी करने है ।
अपर निदेशक कानपुर मंडल से
नर्सों ने मांग करी है कि मामले की जाँच कर उचित कारवाही करने का काम करें जिनसे उन्हें न्याय मिल सके ।