*” बेहतर सेवा नया लक्ष्य ” बीएसएनएल का नया नाम, चीफ जरनल मैनेजर उत्तर प्रदेश ने कहा, फाइबर सेवा का जल्द मिलेगा लाभ*

 

 

चीफ जनरल मैनेजर उत्तर प्रदेश बीएसएनएल ने आज एक पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि आने वाले समय मे लोगों को

बीएसएनएल एक नए रूप में सेवाएं प्रदान करेगा, बीएसएनएल को लोग अबसे बेहतर सेवा नया लक्ष्य के नाम से जानेंगे । उन्होंने चार्ज संभालते ही 100 दिनों का एक लक्ष्य तय किया है जिसमे कॉपर इंटरनेट सेवाओ को फाइबर सेवाओ में परिवर्तित किया जाएगा, जिसका लाभ उपभोक्ता 18004444 से फाइबर कनेकशन बुक करवाया जा सकेगा । आने वाले दिनों में वह पूरे उत्तर प्रदेश में दौरे करके यह जानने का प्रयास करेंगे कि किस किस क्षेत्र में क्या क्या समस्याएं आ रही है और उनसे किस प्रकार निपटा जाएगा, साथ ही में नई तकनीकी से लैस 4G टावरों का इंस्टालेशन भी जल्द से जल्द लूर करवाया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *