ब्रेकिंग न्यूज
अपडेट।
सीडीओ के आदेश को ग्राम पंचायत अधिकारी ने किया हवा हवाई साबित। सीडीओ उन्नाव ने एक आदेश सभी बीडीओ को जारी कर तालाबों में पानी भरवाने को कहा गया था।
हिलौली विकास खंड की कुछ ग्राम पंचायतों में यह कार्य करवाया भी गया सूखे पड़े तालाबों में पानी भरवाया भी गया। किन्तु ग्राम पंचायत अहेसा में उनके आदेश का कोई असर नहीं दिखा। यहां तक कि जो सरकार ने लाखों रुपए खर्च करके माडल तालाब बनवाया उस तालाब में भी धूल उड़ रही है।
आखिर कब सीडीओ साहब की नजर इस भृष्ट ग्राम पंचायत अधिकारी आदित्य शुक्ला पर पड़ेगी जो कुछ गुन्डों का साथ लेकर ग्राम पंचायत का वारा न्यारा कर रहा है।
फिलहाल बारिश होने वाली है सीडीओ साहब के आदेश को हवा हवाई साबित होने से पहले ही इन्द्रदेव प्रसन्न होकर बारिश कर खाली तालाबों को भरने के लिए कमर कस चुके हैं।