कानपुर
दिल्ली से मालदा( वेस्ट बंगाल) घर के लिए निकला इंडिया आयल पानीपत में इंजीनियर के पद पर कार्यरत युवक कानपुर के बस अड्डे से हुआ लापता।
रिजर्वेशन ना होने के कारण बस से कानपुर वा आगे का सफर ट्रेन से था करना।
पिता ने बताया आखरी बार बेटे से बस अड्डे से उतर कर ऑटो में बैठ कर रेल्वे स्टेशन जाने की हुई थी बात मगर युवक हुआ जहर खुरानी का शिकार।
गंगा घाट थाना क्षेत्र से मोबाइल बरामद पूछताछ के लिए दो आरोपी भी लिए गए हिरासत में।
मगर बेटे का नही मिला कोई सुराग वेस्ट बंगाल से बेटे की तलाश में हैलट अस्पताल पहुंचे माता पिता वा परिजनों ने बताया दो माह से बेटे की तलाश में कई थानों अस्पतालों के चक्कर लगा रहे है मगर बेटे का कही पता चल रहा है उन्नाव की गंगाघाट पुलिस पर मदद ना करने का आरोप।
दो माह से इंजीनियर बेटे की तलाश में दर दर भटक रहे माता पिता।