कानपुर
शराब के नशे में दबंगों ने सिख ऑटो चालक से की मार पीट कर पगड़ी उतार नाली में फेकी।नशे में धुत्त दबंगों ने सिख समुदाय के युवक के साथ जमकर की मारपीट।
दबंगों ने बीच सड़क मारपीट करने के बाद सिख युवक की पगड़ी ,करपान उतार नाली में फेका।मामले में सिख फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत छाबड़ा थाने जाकर मुकदमा दर्ज कराया।
पूरे मामले में पुलिस ने अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, एक अभी भी फरार है
कानपुर के गोविंद नगर क्षेत्र के रतन लाल नगर चौकी के पास स्थित ऑटो स्टैंड का मामला हैं।
सिख समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला।पीड़ित युवक ने बताया कि जान से मार देते तो चल जाता,मगर हमारे समाज को आहत पॅहुचा कर पगड़ी उतार कर फेंकना हमारे समाज के लिए बहुत बड़ी घटना है।जो अब धीरे धीरे आग की तरह सिख समाज मे फैलती जा रही है।फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर कार्यवाही कर रही है।अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।