कानपुर

 

भारत माता की गोद मे सो गया कानपुर का लाल, नक्सली हमले में हुआ शहीद

 

 

कानपुर के महराजपुर में नौगवां गौतम का लाल शैलेंद्र भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हो गया । विगत तीन माह पूर्व 7 मार्च को ही शैलेन्द्र की शादी हुई थी । गरीब परिवार से आने वाले शैलेन्द्र के पिता और भाइयों की मृतु पहले ही हो चुकी है, शहीद की पत्नी समेत पूरा परिवार शैलेन्द्र पर ही आश्रित था, अब उनके परिवार में सिर्फ पारिवारिक भाई नीरज ही जीवित बचा है, वह खेती किसानी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करता है ।

नीरज ने बताया कि शैलेन्द्र शुरू से ही मेधावी छात्र था और गरीबी के चलते अपने दोस्तों की मदद से पढ़ाई करता था ।

शहीद शैलेन्द्र की शहीदी की सूचना मिलते ही पूरे घर समेत गाँव मे मातम पसर गया । शहीद के परिजनों और गाँव वालों को यकीन नही हो रहा था कि अभी कुछ दिन पहले जिसकी शादी में धूम धाम से नाचे थे और खुशियां मनाई थी अब वही शैलेन्द्र उनके बीच नही रहा ।

आज प्रशाषन की तरफ से नर्वल तहसील के एडीएम एफआर ने दुखी परिवार से मुलाकात कर उनकी मांगों को जाना और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार तक उनकी मांगों को पहुंचाया जाएगा ।

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक मोहम्मद हसन रूमी, सपा शहर अध्यक्ष का एक दल आज दुखी परिजनों से मिला

दुखी परिजनों से मिल कर उन्हें आश्वासन देते हुए विधायक जी ने बताया की शाषन से मिल कर परिजनों की सभी मांगों को पूरा करवाएंगे और शहीद के समाधि स्थल के लिए जगह भी सुनिश्चित करवाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *