*बाबूपुरवा एसीपी का सराहनीय कार्य*
बुजुर्ग पिता की सुनी गुहार पुत्र और पुत्री पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा गोविंदनगर थाने का मामला
कानपुर नगर , गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में पत्नी से समझौता करने आये पति ने साथियो के साथ मिलकर 18 जून को गोविन्द नगर स्थित 4 ब्लाक गुरुद्वारे के बाहर पत्नी के परिजनों पर लोहे की वस्तु से जानलेवा हमला कर दिया पूरा मामला गोविन्द नगर के लेबर कालोनी में रहने वाले प्रितपाल सिंह ने बताया उन्होंने अपनी नातिन बबलीन कौर का विवाह गोंडा निवासी इशुपाल सिंह से 10 अप्रैल 2021 को किया था शादी के बाद से ही नातिन के ससुराल वाले आये दिन पैसो की मांग करने लगे न देने पर नातिन को परेशान करते थे ससुराल वालो से परेशान होकर नातिन किसी तरह कानपुर आई और परिजनों को आप बीती बताई जिस पर प्रितपाल सिंह ने नातिन बबलीन कौर के ससुराल वालो से बात की तो ससुराल पक्ष ने 18 जून को गोविंदनगर स्थित 4 ब्लाक गुरुद्वारे में समझौता करने की बात पर उक्त तिथि पर गुरुद्वारे पहुच गए जहाँ पर दोनों पक्षो में बातचीत के दौरान नातिन के पति इशुपाल सिंह और उसके 3 साथियों ने पुत्र और पुत्री पर लोहे की वस्तु से जानलेवा हमला कर दिया जिससे दोनों के सिर पर गम्भीर चोट आई हमला होते देख घबराये पिता ने डायल 112 पर पुलिस को सुचना दी जिस पर पुलिस ने आकर घायलो को हैलट अस्पताल भेजा जहाँ पर गोविन्द नगर पुलिस ने मेडिकल कराया परन्तु चौकी इंचार्ज गोविंदनगर ने वर पक्ष के साथ मिलीभगत करके पीडितो पर हुए हमले की एफआईआर नही दर्ज की जिस पर 24 जून 2024 सोमवार को पुत्र और पुत्री को लेकर पिता प्रीतपाल सिंह ने एसीपी बाबूपुरवा से भेट कर घटना की पूरी जानकारी दी जिसपर बाबूपुरवा एसीपी ने आरोपियों पर कड़ी कारवाई करने की बात कहते हुए आरोपियों पर धारा 307 सहित गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज करने के आदेश थाना गोविन्द नगर को दिया पीड़ित पिता ने बताया आरोपियों के खिलाफ तहरीर एसीपी बाबूपुरवा को दे दी है जिस पर एसीपी बाबूपुरवा ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश कर दिए है .