उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सयुक्त महामंत्री टीकमचंद सेठिया ने वित्त मंत्री को बधाई दी है कि उन्होंने जीएसटी में व्यापारियों को छूट देने की घोषणा की है व्यापारियों में राहत मिलने पर खुशी उ कीत्साह देखा जा रहा है इससे व्यापार बढ़ेगा और सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी माननीय वित्त मंत्री से प्रार्थना है की जो अभी विभिन्न लाइसेंस अलग-अलग ट्रेड के लोगों के लिए उसको समाप्त करें जैसे शराब दवाइयां है उनके लाइसेंस अलग करी। बाकी सब लाइसेंस को जीएसटी के अंतर्गत करे। ताकि सबका लाइसेंस एक हो चाहे वह जीएसटी में चाहे वह इनकम टैक्स में जिस तरह से आधार है वैसे ही लाइसेंस भी एक कर देना चाहिए इससे व्यापारियों का उत्पीड़ा और अफसरकाही में भ्रष्टाचार भी समाप्त होने को एक नई दिशा मिलेगी सरकार को चाहिए की व्यापारिक समस्याओं के लिए व्यापारी कल्याण बोर्डब्लाल बोर्ड बनाया और उसे बोर्ड का वी8स्टार कर व्यापारिक समस्याओं को समाप्त करने का प्रयास किया जाना चाहिए आज व्यापारी का उत्पीड़न चरम सीमा पर है सरकारी विभाग व्यापारियों को लूटने में लगा हुआ है देश में। भस्टाचार समाप्त हो मोदी जी की इस भावना को पूर्ण करने के लिए,यही कदम उठाना आवश्यक है आज लाइसेंस तंमबाखू पान जर्दा को एक दुकान से बेचने कि रोक भी भस्ताचार को बडावा देगा ये वस्तुएं अलग अलग दुकान से बेचने का नियम भी कानूनन गलत है सुधार जाय यह कानून
2024-06-24