कानपुर
कानपुर के थाना महाराजपुर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब पुरवा मीर नौगांव में सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली कि सीआरपीएफ जवानों से भरी एक बस पर हमला होने से बस पलट गई। जिसमें दो जवान शहीद हो गए बाकी घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक कानपुर के थाना महाराजपुर क्षेत्र में स्थित नौगांव गांव के रहने वाले लोग शैलेंद्र कुमार सीआरपीएफ फोर्स ज्वाइन करके छत्तीसगढ़ के कोबरा ब्लास्ट में शैलेंद्र कुमार पोस्टेड थे और उनकी शादी तीन माह पहले कोमल नाम की लड़की से हुई थी जो वर्तमान में टीचर की तैयारी करने के लिए कानपुर में कोचिंग कर रही है घर वालों ने बताया कि दोपहर में फेसबुक पर खबर चल रही थी की कोबरा ब्लास्ट में सीआरपीएफ के बस पर हमला हुआ है जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई है कई जवान घायल हो गए हैं और दो जवानों की मौत हो गए है जिसमे एक नाम शैलेंद्र कुमार पता बता रहे थे खबर जैसे घर पर सोशल मीडिया के माध्यम से मिली परिजनों के पैरो से जमीन खिसक गई और हड़कंप मच गया आनन फानन में खबर की सचाई को पता की तो सही पाई उसके बाद से घर पर लोगों का ताता लगा हुआ है आसपास पड़ोस की माने तो सीआरपीएफ जवान शैलेंद्र कुमार जब घर आते थे तो लोगों से हंसी मजाक करते रहते थे वहीं परिजनों ने बताया कि सीआरपीएफ जवान शैलेंद्र कुमार 7 तारीख को घर आने के लिए बोल गए थे लेकिन आज उनके शहीद होने की खबर आई है वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है लोग तीन माह पूर्व हुई शादी की चर्चा कर रहे हैं।