सतगुरु कबीर साहब की 626 वी जयंती पर हुआ विशाल भंडारा
कानपुर। सतगुरु कबीर साहब की 626 वी जयंती के उपलक्ष में कोपरगंज स्थित कबीर आश्रम में सत्संग के साथ-साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक महंत विद्या साहब ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी समाज से भ्रमित हो रही है हमें उन्हें जागरूक करना होगा ताकि वह भी धर्म को समझ सकें। इस मौके पर मुन्ना हजारिया ने संदेश देते हुए कहा कि कबीर साहेब के ग्रंथ को अगर मनुष्य ठीक से पढ़ ले और उसे अपने जीवन में धारण कर ले तो निश्चित तौर पर उसे कभी निराश नहीं होना पड़ेगा। उपाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद मालवीय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में लोग अपनी संस्कृति को भूल रहे हैं यह ठीक नहीं है। हमें उन्हें जागरूक करने के लिए धर्म से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो देर रात तक चलता रहा। इस मौके पर प्रकाश हजारिया बबलू कोट मुन्ना पहलवान ज्ञान दास परशुराम सुदर्शन कमल आदि लोग मौजूद रहे।