भाजपाइयों ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का मनाया बलिदान दिवस
कानपुर।महान शिक्षाविद एवं चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को रविवार को भाजपाईयों ने प्रत्येक बूथ पर बलिदान दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर भाजपाईयों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
बूथ संख्या 27 पर आयोजित बलिदान दिवस कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा कानपुर बुंदेलखंड के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास दुबे ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि महान राष्ट्रभक्त व हम सभी के पथ प्रदर्शक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे का उद्घोष कर भारत की एकता व अखंडता की अक्षुण्णता को प्रखर स्वर प्रदान किया। भारत की अखंडता के लिए उनके बलिदान और संघर्ष ने कश्मीर और बंगाल को देश का अभिन्न अंग बनाए रखा। डा. मुखर्जी ने अपनी दूरदर्शी सोच से देश में शिक्षा, स्वास्थ्य व औद्योगिक विकास की मजबूत नींव रखने और सामरिक दृष्टि से भारत को सशक्त बनाने में अहम योगदान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गौरव तिवारी ने की। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
प्रमुख रूप से प्रकाश वीर आर्य, राजेश श्रीवास्तव,देवेंद्र सब्बरवाल, राजेश बाजपेई एडवोकेट, डा.समरदीप पांडे,मनोज पाल ,धर्मेंद्र राय,आयुष दीक्षित,एवं विनय मालवीय आदि रहे