*गोताखोर में दबंगों का दबदबा आम लोगों के साथ सरकारी जमीन भी सुरक्षित नहीं
*
शुक्लागंज। पश्चिमी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड 23 में दबंगों का दबदबा आम लोगों के साथ सरकारी जमीन भी नहीं सुरक्षित। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नेता ने सरकारी जमीन पर बनवाया दबंगई के दम पर अपना घर जिस घर के बेसमेंट में चलता है कारखाना। सूत्र की माने तो घर को लेकर पूर्व में विवाद उत्पन्न हुआ क्योंकि जमीन सरकारी है और तहसील के राजस्व अभिलेखों के साथ नगर पालिका में पार्क या तालाब के रूप में दर्ज है लेकिन ले देकर मामले को शांत कर दिया गया था। इसी का फायदा उठाते हुए नेताजी और उनके साथियों ने दूसरों की जमीनों पर कब्जा करना शुरू कर दिया उदाहरण स्वरूप नेताजी के घर के पीछे की जमीन जो लगभग 600 गज है उस जमीन पर मिट्टी मालवा डलवा कर बराबर कराया जा रहा जमीन समतल बराबर होने के बाद दूसरों को बेच दी जाएगी असली भू स्वामी अपनी जमीन पाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई शासन प्रशासन में नहीं हो रही नेताजी और उनके साथी सर्वगुण संपन्न है फर्जी रजिस्ट्री भी दिखा देते हैं कई बार मिलते जुलते नाम का फायदा उठाते है