कानपुर

 

वाहन चेकिंग अभियान

 

पुलिस आयुक्त, महोदय कानपुर नगर के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय, श्री विजय ढुल के नेतृत्व में पश्चिम जोन के सभी थानों में मुख्य चौराहों/तिराहों पर संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों तथा तीन सवारी, दो पहिया वाहन, बिना नंबर की गाड़ी व वाहनो में लगे हूटर/स्टीकर/प्रेशर हार्न आदि के विरुद्ध सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही की गयी।

 

चेकिंग अभियान में की गयी कार्यवाही

 

हटवाये गये हूटरों की संख्या व किये गये चालान -31

प्रेशर हार्न में किये गये चालान – 41

काली फिल्म में किये गये चालान-13

सीज किये गये वाहनो की संख्या-10

हटवायी गई बड़ी लाइट -11

हटवाये गये स्टीकर की संख्या-23

अन्य किये गये चालान- 714

336 भादवि में पंजीकृत किये गये अभियोगों की संख्या- 04

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *