*गलत ट्राजेक्शन की शिकायत दर्ज करने के लिए गुगल पर सर्च किया बैंक का मोबाइल नम्बर, साइबर अपराधियों ने बनाया शिकार, 1 लाख 75 हजार रूपए का सायबर फ्रॉड ।*
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर निवासी जयदीप वर्मा अपने बैंक खाते से अपने घर के किसी सदस्य के बैंक खाते में पैसे ट्रासफर कर रहे थे जो गलती से कहीं और ट्रांसफर हो गए थे तो ट्राजेक्शन को रोकने के लिए व शिकायत दर्ज करने के लिए उन्होंने गूगल के माध्यम से बैंक का मोबाइल नम्बर सर्च किया जहाँ पीड़ित को बैंक के नाम के साथ एक मोबाइल नम्बर मिला पीड़ित ने उस मोबाइल पर फोन किया तो सामने से बोल रहे व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मी बताकर उनके मोबाइल मे एक एप्लीकेशन
डाउनलोड कराया और बैंक की निजी जानकारी लेकर पीड़ित के साथ 1,75,200/- रू० की ऑनलाइन साइबर ठगी कर ली। पीड़ित को अपनी गलती का आभास होते ही उन्होंने तुरन्त कानपुर की क्राइम ब्रांच
साइबर क्राइम सेल में आकर
फ्राड की जानकारी देकर शिकायत दर्ज करवाई ।
इसी क्रम में साइबर सेल ने पीड़ित के पैसे होल्ड करा दिए तथा पीडित के पूरे
पैसे 3 दिन में वापस हो गए। पीडित ने साइबर सेल आकर डीसीपी साइबर अपराध आशीष श्रीवास्तव के सामने अपनी खुशी जाहिर की और धन्यवाद दिया।