कानपुर में दवा व्यापारी चिंतन गोष्ठी का आयोजन किया गया

 

कानपुर के दवा व्यापारियों की संस्था दि दवा व्यापार मंडल एवं फुटकर दवा व्यापार मंडल ३ द्वारा पार्टी प्लेनेट, 80 फिट रोड पर दवा व्यापारी चिंतन गोष्ठी” का आयोजन किया गया जिसमें पूरे उत्तरप्रदेश के 32 जिलों से दवा व्यापारियों ने भाग लिया। चेयरमैन संजय मेहरोत्रा ने बताया कि दवा निर्माता कंपनियाँ निरंकुश होती जा रही हैं। अध्यक्ष राजेंद्र सैनी ने कहा कि डॉक्टर और अस्पताल के निजी मेडिकल स्टोर में 20 से 30% अतिरिक्त मुनाफा देकर अपनी दवाई सीधा लखनऊ या कम्पनी से सप्लाई कर रही है जिससे दवा व्यापारियों का व्यापार 40% तक घट गया है। संरक्षक स०हरविंदर सिंह भल्ला ने कहा की दवा व्यापारियों की सुनने वाला कोई नहीं है जिससे दवा कंपनियां बेख़ौफ़ हो गई है और अपने फायदे के लिए नए-नए नियम बनाती जा रही है जिससे दवा व्यापारियों का मुनाफा घट रहा है। महामंत्री नंद किशोर ओझा ने कहा कि दावों की वापसी एक्सपायरी एवं डैमेज ना लेनी पड़े इसके लिए मित्र नए नियम बनाए जा रहे हैं जो कि पूरे दवा व्यापार के लिए,हानिकारक है। संजय मल्होत्रा, बी.पी.साहू ,सुमित पावा के साथ रोहित टंडन, अशोक अग्रवाल, राजेश गुप्ता, योगेश अग्रवाल योगी, कुलवीर सिंह बेदी, संचित गुप्ता, शेष नारायण तिवारी, इरफान अहमद, राकेश गुप्ता आदि रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *