कानपुर
कानपुर के थाना ग्वालटोली इलाके में स्थित परमट घाट पर गंगा दशहरा के मौके पर गंगा नहाने गए चार युवकों में एक युवक लापता हो गया जिसकी गोताखोर तलाश कर रहे है।
जानकारी के मुताबिक नौबस्ता संजय गांधी नगर के रहने वाले चार युवक यशराज,रामचंद्र यादव,अखंड तिवारी ,कृष्ण शुक्ला घर से क्रिकेट खेलने को कह कर गंगा बैराज पहुंच गए।लेकिन गंगा बैराज पर गंगा दशहरा होने के कारण अधिक भीड़ है जिस वजह से वह के सुरक्षा कर्मी और नाविको ने वह से भगा दिया।चारो युवक गंगा बैराज से परमट घाट आकर नहाने लगे तभी यशराज गंगा में लगी बल्लिया फांद कर अधिक गहरा पानी की ओर गया जहा वो डूबने लगा।साथ ही कृष्ण शुक्ला ने बचाने का प्रयास किया तो खुद को डूबता देख किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर आ गए वही युवक कृष्ण शुक्ला का आरोप है की यशराज जिस समय डूब रहा था उसी समय एक नाविक ने बचाने से पहले उसको बहुत मारा और साथ में डूब रहे कृष्ण शुक्ला को हाथ पकड़ कर बाहर निकल लिया।घटना की सूचना पर पुलिस और गोताखोर यशराज के शरीर को खोज रहे है।वही लापता यशराज के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
2024-06-16