बारदाना पर मंडल कानपुर की आम सभा एवं कार्यकारिणी का गठन
स्व0 राजेश कुमार गुप्ता को हृदय से सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की!
कानपुर, बारदाना व्यापार मंडल कानपुर की आम सभा और कार्यकारिणी गठन का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि मुकुंद मिश्रा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल भी उपस्थित रहे मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में यह कहा कि आज व्यापारियों को एक होने की जरूरत है और जागरूक होने की जरूरत है जिस अफसर शाही से व्यापारी को राहत दिलाई जा सके l और बारदाना व्यापार मंडल के अध्यक्ष स्वर्गीय राजेश गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करी lबारदाना व्यापार मंडल के अध्यक्ष स्वर्गीय राजेश गुप्ता के आश्रमिक निधन होने कारण कमेटी को 10 जून 2024 पदाधिकारी की सहमति से भंग कर नई कमेटी गठन करने का प्रस्ताव सदन में प्रेषित कर पास किया गया था l मुख्य संरक्षक मुकुंद मिश्रा संरक्षक कन्हैया लाल गुप्ता और सुरेश अग्रवाल और अध्यक्ष महेंद्र कुमार गुप्ता, चेयरमैन रामकृपाल जायसवाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल गुनानी ,उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री संतोष शर्मा, कोषाध्यक्ष सीताराम गुप्ता ,वरिष्ठ मंत्री राकेश साहू, मंत्री सक्षम गुप्ता ,संगठन मंत्री विनोद श्रीवास्तव ,प्रचार मंत्री शिव गुप्ता, संयुक्त मंत्री पंकज राठौर और अन्य अधिकारी नियुक्त किए गए को नियुक्त किया गया lकार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री रामेश्वर लाल टिकम सेटिया,कृपा शंकर त्रिवेदी ,प्रदीप गुप्ता ,विराट गुप्ता , चंद्र प्रकाश ओमर,देवी खन्ना, धीरेंद्र गुप्ता ,राकेश साहू मनोज गुप्ता, पुनीत अग्रवाल, सक्षम गुप्ता, विनोद श्रीवास्तव, शिव गुप्ता ,पंकज राठौर और अन्य वरिष्ठ बारदाना व्यापारी और व्यापारी उपस्थित रहे l