कानपुर
भारत सरकार द्वारा गरीब परिवारों को प्रतिमाह उपलब्ध कराया जा रहे राशन की व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए केवाईसी की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस केवाईसी से इस बात की सत्यता हो सकेगी कि राशन पात्र कार्ड धारक को मिल रहा है या कोटेदार व अन्य लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। डीएसओ राजेश कुमार का कहना है कि केवाईसी की प्रक्रिया एक मामूली प्रक्रिया है। यह राशन की दुकानों में उपलब्ध मशीनों में एक ऐप के माध्यम से की जा रही है इसमें राशन दिए जाने के साथ ही सभी पात्रों के अंगूठे लगवा कर केवाईसी कराई जा रही है ताकि पात्र धारको को ही खाद्यान्न उपलब्ध हो सके। अभी फिलहाल इस केवाईसी की प्रक्रिया को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। ताकि सभी लोग अपना-अपना राशन उठा ले और उसके बाद राशन की दुकानों में जाकर अपने-अपने राशन कार्डों की केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करें। क्योंकि एक ही मशीन से दोनों प्रक्रियाएं होनी है इसलिए टेक्निकल प्रॉब्लम हो रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सभी कोटेदारों को 25 जून तक खाद्यान्न वितरण किए जाने व उसके बाद केवाईसी कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।