कानपुर
25 हज़ार का इनामी गैंगेस्टर व बसपा नेता का की हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस चढ़ा पुलिस के हत्थे
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरसअल शहर की पूर्वी जोन और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में साल 2020 में अधिवक्ता और बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या के मुख्य आरोपी मोहम्मद आसिफ उर्फ पप्पू स्मार्ट को पुलिस ने आगरा के कुंज विहार इलाके से धर दबोचा है। शातिर बदमाश पप्पू स्मार्ट के पर कई गम्भीर धाराओं में कुल 18 मुकदमे पंजीकृत है यही नही वह 123 डी गैंग का सक्रिय सदस्य भी है। अपराधी पप्पू स्मार्ट का नाम उस वक़्त चर्चा में तेजी के साथ आया जब उसने अधिवक्ता और बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या की साजिश रच कर वारदात को अंजाम तक पहुंचाया। और फिर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था। करीब 4 सालों तक वह पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरारी काट रहा था इस बीच पुलिस ने उसे पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। ऐसे में लगातार सर्विलांस टीम शातिर की धर पकड़ के लिए सर्विलांस की सहायता से उस पर नजर भी बनाये हुए थी लेकिन वहां बार-बार पुलिस को चकमा देने के लिए अपनी जगह बदलता रहता था इस बीच पुलिस ने कई बार उसके घर पर रेड भी मारी थी गैर कानूनी तरीके से उसके द्वारा अर्जित की गई संपत्तियों पर भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी लेकिन जैसे ही पुलिस को उसकी लोकेशन आगरा में ट्रेस हुई तो पुलिस टीम आगरा के लिए रवाना हुई लेकिन यहां पर भी वह पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है वही पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जिस जगह से पप्पू स्मार्ट पकड़ा गया है उस मकान के मालिक हर्ष यादव को भी हिरासत में ले कर जांच की जा रही है। वहीं प्रॉपर्टी के काम मे इन दोनों के संबंधों की जांच भी कराई जा रही है। जिससे शिकंजा पूरी तरह से कसा जा सके।