आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने नगर निगम पहुंचकर मुद्दो पर नगर आयुक्त से वार्ता की
कानपुर, समाजवादी पार्टी के आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई शहर की समस्याओं को लेकर कैंट विधायक हसन रूमी एवं पार्षदों के साथ नगर आयुक्त से जाकर भेंट की शहर की बिगड़ी हुई व्यवस्था खुदी सडके, गड्ढा युक्त सड़क, जल भराव, समस्या को अवगत कराया कहां की धनकुट्टी अस्पताल की एन.ओ.सी.
सामुदायिक केंद्र बारात शाला हरबंस मोहाल,महोत्सव पंडाल,झकरट्टी पानी की टंकी,फीलखाना पानी की टंकी एवं गंगा बैराज से जोड़ा जाना,मालवीय पार्क के लीकेज को ना बनाया जाना,रोडलाईट,कलक्टरगंज बाजार,नाला सफाई की समीक्षा, पेयजल सप्लाई,आवारा जानवर कुत्तों की समस्या,नाना राव पार्क में गार्डों द्वारा मॉर्निंग वाकर एवं महिलाओं से हो रही अभद्रता, स्विमिंग पूल की दर में अवैधानिक बढ़ोत्तरी, गोल चौराहे पर अतिक्रमण मुक्ति के बाद स्थायी कब्जा आदि।
साथ में विधायक मो. हसन रूमी, नीरज सिंह एवं पार्षद मो. सारिया, सुशील तिवारी, रजत बाजपेई, फैजान रहमान, मो. अली, लियाकत अली, इशरत अली, आलोक यादव, फकर इकबाल, मो मेराज, अकील शानू पूर्व पार्षद कीर्ति अग्निहोत्री, एवं चंकी गुप्ता, विकास गुप्ता, सुरभित जायसवाल, जावेद हसन, बॉबी एहसास, आकाश यादव आदि साथी मौजूद रहे।