छात्र सभा ने नीट परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के विरोध में ज्ञापन सोपा
कानपुर समाजवादी छात्र सभा कानपुर के तत्वाधान पर Neet परिक्षा के परिणामों में गड़बड़ी के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा के आदेश अनुसार समाजवादी छात्र सभा कानपुर महानगर जिलाधिकारी कार्यालय पर राजपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। छात्र सभा कानपुर नगर अध्यक्ष राहुल वर्मा एवं सपा छात्र सभा कानपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह यादव ने इस पूरे प्रकरण की उच्च इस्तरी जांच की मांग करने की बात कही एवं दोषियों को सक्त करवाई दोषियों को छोड़ ना जाने की बात कही! प्रद्युम्न सिंह यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन नीट युजी के परिणाम घोषित एवं एनटीज क्या छुपाना चाहती थी मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है इस मौके पर छात्र सभा कानपुर के प्रवक्ता नगर उपाध्यक्ष अल्तमश सिद्दिकी,प्रदेश प्रमुख महासचिव सिराज हुसैन,छात्र सभा प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्मदत्त यादव , सपा वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर, अर्जून कश्यप, मानसिंह यादव निकेट यादव, आदित्य त्रिवेदी गजेंद्र यादव अखिल गुप्ता आसिफ सिद्धिकी और भारी संख्या में छात्र सभा के पदाधिकारी मौजूद रहें!