NEET परीक्षा के परिणाम में हुए भ्रष्टाचार के लिये आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन

 

 

कानपुर, NEET परीक्षा जो कि देश की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी परीक्षाओं में एक हैं, उसका पेपर भी लीक हो गया। बेरोजगारी और पेपर लीक समस्या से जूझ रहें नौजवानों को भ्रष्ट्राचारी सरकार ने एक और झटका दे दिया। एक ओर जहाँ संवेदनहीन मोदी सरकार में भर्तियों का टोटा हैं तो वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार में डूबी सरकार सभी प्रकार के परीक्षाओं का पेपर लीक करवाने की जिम्मेदार हैं। जिसके वजह से नौजवानों को अपने उज्ज्वल भविष्य का कोई मार्ग नहीं दिख रहा हैं।

आम आदमी पार्टी कानपुर नगर द्वारा सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रभारी आशुतोष सेंगर जी ने मांग किया गया कि NEET परीक्षा को रद्द करते हुए उच्च स्तरीय जांच किया जाए और दोषियों को जेल भेजने का काम किया जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनुज शुक्ला जिला महासचिव मुशीर सि‌द्दीकी जिला उपाध्यक्ष नरेश अग्रवाल सम्यद्रवर्तित शमी इकबाल कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष माइनॉरिटी विंग मो० शाहिद, प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग योगेश दीक्षित, प्रदेश सचिव यूथ विंग मुकेश झा, प्रदेश सचिव महिला विंग सरिता द्विवेदी, वरिष्ठ नेत्री कृष्णा प्रजापति, प्रदेश प्रवक्ता संजीव निगम, रमा अवस्थी महिला अध्यक्ष सुधीर शर्मा, अबू तालिब नरेंद्र गुप्ता कृष्ण कुमार सिंह चकित, आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *