कानपुर
उत्तर पश्चिम में पांच दिन रहेगा लू का दौर, 22 जून से यूपी में मानसून देगा दखल
उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले पांच दिन लू का एक और दौर चलेगा. इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होगी. इससे पहले अप्रैल और मई के दौरान भी देश के विभिन्न हिस्से तेज लू का सामना कर चुके है. इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा जैसे राज्य भी शामिल है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत के आसार नहीं है.
सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एन सुनील पांडेय के मुताबिक उत्तर पश्चमी शुष्क हवाओं का असर गंगा के मैदानी भागों में होता रहेगा. जब बंगाल की खाड़ी से मानसून वाली हवाएं आना शुरू होंगी तब मौसम में थोड़ा बदलाव होगा.
मौसम वैज्ञानिक डॉ पांडेय के मुताबिक 22 तारीख को उत्तर प्रदेश में मानसून प्रवेश करेगा, लेकिन इस पूरे हफ्ते इसी तरह मौसम बना रहेगा.।