कानपुर
डॉ आंबेडकर अधिवक्ता समिति कानपुर कोर्ट के बैनर तले वर्तमान में देश व प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों से मारपीट वा जातीय उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री वा महिला आयोग को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सोपा गया है और मांग की गई है कि इन सभी घटनाओं पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन देने आए डॉ आंबेडकर अधिवक्ता समिति के पदाधिकारी ने बताया कि संवैधानिक अधिकारों का हनन करते हुए 5 जून को सोशल मीडिया पर प्रोड्यूसर kkkr ने देश के सबसे बड़े सूबे की चार बार की मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन कुमारी मायावती जी के बारे में जाति सूचक अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने के विरोध में ज्ञापन सोपा है और साथ में कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर kkkr की प्रतियां को आग हवाले कर अपना विरोध प्रदर्शन व्यक्त किया है केकेआर ने सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि कौन है बहन जी, बहन जी को बोलो शौचालय साफ करें यही औकात है उनकी जैसे शब्दों से अपमानित किया गया है जिस देश व प्रदेश के बहुजनों में जन आक्रोश है ऐसी स्थिति में के के आर के बयान पर त्वरित संज्ञान लेते हुए न्याय उचित कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए अन्यथा डॉ आंबेडकर अधिवक्ता समिति कानपुर कोर्ट वा समस्त बहुजन सामाजिक संगठन विशाल आंदोलन करने को बाद में होंगे।