प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित
कानपुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के उपलक्ष्य में सनातन मठ मंदिर रक्षा समिति ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन 9 जून 2024 को शाम 7 बजे चन्द्रिका देवी मन्दिर चौराहा, देव नगर में मन्दिर प्रांगण के बाहर किया गया।कार्यक्रम में मिष्ठान वितरण और आतिशबाजी का भव्य आयोजन किया गया जिसमें हमारे समिति के सभी सदस्य और स्थानीय नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे। इस विशेष अवसर पर सभी ने उल्लासपूर्वक भाग लिया और इसे एक यादगार क्षण बना दिया।हमारी समिति के संरक्षक विमल तिवारी, पंकज द्विवेदी, सन्तोष त्रिपाठी, अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर चन्द्र द्विवेदी आदित्य कुमार द्विवेदी,आलोक मिश्रा प्रत्याशी कानपुर लोकसभा ने इस अवसर पर सभी का स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। अजय कुमार द्विवेदी ने मोदी के बारे में बताते हुए कहा कि हमें गर्व है कि नरेन्द्र मोदी जैसे नेतृत्वकर्ता हमारे देश का मार्गदर्शन कर रहे हैं, और हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। कार्यक्रम में सम्मिलित प्रमुख सदस्य, रवि शंकर तिवारी, पियूष तिवारी, राजीव दीक्षित, पंकज तिवारी, शुभम तिवारी, मंयक तिवारी, हर्ष द्विवेदी,ऋषभ मिश्र, आदित्य मिश्र, सोनू गुप्ता,उमेश तिवारी ,मन्नू ठाकुर, रोहित दीक्षित बिल्लू, इत्यादि लोग रहे!