दो पाली में आज सम्पन्न होंगी राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सेमेस्टर व वार्षिक प्रणाली परीक्षा आज 11 जून से प्रारंभ हो रही है।
इन परीक्षाओं के संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. रेखा त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षाएं दो पाली में आम्पन्न कराई जा रही है। प्रथम पाली सुबह10 बजे से 1 बजे तक और दृतीय पाली 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। क्षेत्रीय केंद्र कानपुर के सभी अध्ययन केंद्रों में कुछ अध्ययन केंद्रों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहाँ इस परीक्षाओ को सम्पन्न कराया जा रहा है।