*कानपुर ब्रेकिंग*
पूर्व जॉइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी के आदेश पर लिखें गए मुक़दमे मे आरोपी गए जेल
फ़र्ज़ी हस्ताक्षर कर बैंक से पैसा निकलना व फ़र्ज़ी स्टाम्प पर हस्ताक्षर कर मकान हड़पने के आरोप मे 15/9/2023 को मु•स•0034 थाना बेकनगंज मे लिखा गया था मुकदमा इंस्पेक्टर पंकज कुमार त्यागी व विवेचक भरत कुमार सिंह ने पीड़ित को दिया था दिलासा तुम्हारे साथ होगा न्याय लगभग 30 साल पहले पीड़ित के पिता मो शोएब बिहार जाकर मदरसे मे पढ़ाई करने गए वही उनकी मुलाक़ात सुहैल बिहारी से हो गयी मो शोएब पढ़ाई पूरी करने के बाद सुहैल बिहारी को अपने साथ कानपुर ले आये उन्होंने रहने के लिए जगह वा कारोबार मे काम दिया 2 फरवरी 2018 को मो शोएब का देहांत हो गया 1 महीने बाद सुहैल बिहारी व उसके भाई इमरान बिहारी ने षड़यंत्र रच डाला फ़र्ज़ी हस्ताक्षर कर मो शोएब के अकाउंट से लाखो रूपये निकाल लिए यही फ़र्ज़ी हस्ताक्षर कर नोटरी तैयार कर ली व स्व• शोएब के मकान का मालिक होने का दवा किया शोएब के बेटे ने पूर्व जॉइंट कमिश्नर आनन्द प्रकाश तिवारी पास जाकर लिखित शिकायत की जिसके बाद पूर्व जॉइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी के आदेश पर बेकनगंज थाने मे मुकदमा लिखा गया इंस्पेक्टर बेकनगंज पंकज त्यागी व विवेचक भरत सिंह ने हस्ताक्षर लैब टेस्ट के लिए भेजा जिसमे सुहैल बिहारी व इमरान बिहारी दोषी पाए गए बेकनगंज पुलिस ने 9/6/2024 को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल सुहैल बिहारी ने बड़ी चालाकी से अपने बेटे हंज़ला बिहारी के अकाउंट मे पैसा ट्रांसफर किया था सुहैल बिहारी व इमरान बिहारी की गिरफ़्तारी के बाद बेटा हंज़ला बिहारी फरार है जल्द हो पुलिस उसको भी कर सकती है गिरफ्तार