कानपुर
दिन हो या रात कल्याणपुर क्षेत्र में लगातार हो रही लूट व चोरी
दिनदहाड़े महिला से चेन लूट कर भागे लुटेरों तक कल्याणपुर पुलिस पहुंच पाती उससे पहले क्षेत्र में लुटेरों ने एक और लूट की घटना को अंजाम दे दिया। पनकी रोड चौकी क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, उसके कुछ देर बाद ही इसी क्षेत्र में चोर ने एक अपाचे बाइक पर हाथ साफ कर दिया चोरी की घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
कल्याणपुर पुलिस लुटेरों तक पहुंच पाती है उससे पहले विश्वविद्यालय चौकी क्षेत्र में देर रात स्कूटी से घर जा रहे परिवार के साथ लुटेरों लूट की घटना को अंजाम दे दिया। घटना के वक्त स्कूटी अनियंत्रित होकर गिरी जिसके कारण स्कूटी पर बैठी महिला गंभीर चोट आई। आनन फानन में राहगीरों ने महिला को पास के ही रामा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने घायल महिला को हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।