अभी चंद दिनों पहले शुक्लागंज नगर से लेकर जिले में सभी ने पर्यावरण दिवश को लेकर सोशल मीडिया में अपनी अपनी फोटो प्रसारित कर रहे थे उन पौधों की तो फोटो छोटी थी पर पर्यावरण को प्रेम करने वालों की बड़ी-बड़ी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अत्यधिक प्रसारित की जा रही थी पर नगर में पर्यावरण से कौन कितना प्यार करता है अगर आपको देखना हो तो डिवाइडर पर लगे पौधों की हालत देखकर आपको पता चल जाएगा मात्र दो से ढाई फीट की मिट्टी के बारान में लगे पौधे नगर पालिका की अनदेखी के कारण अंतिम सांस ले रहे हैं ऐसा मैं खुद नहीं कह रहा हूं पौधे ही बयान कर रहे हैं अपनी दास्तान करोड़ों का फंड तो नगर पालिका की विकास के लिए आता है पर सुबह शाम में पानी डालने के लिए ना ही नगर पालिका व्यवस्था कर पा रही है हा कभी कभी जरूर दिखता है प्रेम टैन्कर ऐसा मै नही, पौधों की दशा स्वयं बयान कर रही हैं ना ही किसी को दिखाई दे रहा है नगर के पर्यावरण प्रेमियों को भी यह नहीं दिखरहा है ,कि इस पर आवाज उठाई जाए , गर्मी के सितम और पारे का उपर जाना ईन पौधों का अन्तिम दशा मे पहुचा रहा है,इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *