कानपुर
आगजनी के मामले में विधायक इरफान सोलंकी समेत पांचों आरोपियों को दोषी करार दिया गया है, कल सात जून को फैसला सुनाया जाएगा ।
कानपुर की एमपीएमएलए कोर्ट ने आगजनी मामले में सपा के विधायक इरफान सोलंकी समेत पांचों आरोपी दोषी करार दे दिए गए, कल 7 जून को कोर्ट सजा का ऐलान करने की बात कह रहा है, इरफान समेत सभी आरोपियों को कोर्ट में मौजूद रहने का आदेश दिया जा चुका है ।
इरफान के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इरफान को 2 साल से कम की सजा का एलान होगा, शिवाकांत आगे बताते है कि इरफान का परिवार कोर्ट द्वारा इरफान को दोषी ठहराने में बाद से गहरे सदमे में है, हालांकि अभी भी उनके पास हाई कोर्ट में अपील का रास्ता खुला है । कल सजा का ऐलान होने के बाद उच्च न्यायालय जाने की तैयारी करी जाएगी ।