कानपुर
कानपुर में जनसुनवाई में पिछड़े 17 थानों में अब रोजाना होगी जनसुनवाई, अधिकारी किये गए तय ।
कानपुर के थानों में जनसुनवाई के मामलों में घोर लापरवाही सजल रही है जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने 17 थानों में रविवार को छोड़कर प्रतिदिन जनसुनवाई कराने का निर्णय लिया है। थानों में कौन अधिकारी बैठकर जनसुनवाई करेंगे इसे भी तय कर दिया गया है। इसकी सूची पुलिस कमिश्नर कार्यालय से जारी कर दी गई है।
एक माह में जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों की समीक्षा में पुलिस कमिश्नर को पता चला कि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के 17 थानों में जनसुनवाई में अधिक संख्या में शिकायतकर्ता पहुंचते है लेकिन उनकी शिकायतों का सही से निस्तारण नही हो रहा है । इसके लिए पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर एडीशनल सीपी कानून व्यवस्था हरीश चन्दर ने 17 थानों के लिए योजना बनाई है अबसे इन थानों में कौन कब सुनवाई करेगा इसकी सूची जारी करी गयी है ।
कलक्टरगंज थाने में एसीपी कलक्टरगंज, जाजमऊ थाने में
एडीसीपी ईस्ट, चकेरी थाने में
एसीपी कैंट, महाराजपुर थाने में
एसीपी चकेरी, ग्वालटोली थाने में
एडीसीपी सेन्ट्रल, नवाबगंज थाने में एसीपी कर्नलगंज, बजरिया थाने में एसीपी सीसामऊ, काकादेव थाने में एसीपी स्वरूप नगर, बाबूपुरवा थाने में एसीपी बाबूपुरवा, नौबस्ता थाने में एसीपी नौबस्ता, बर्रा थाने में एडीसीपी साउथ, बिधनू थाने मे एसीपी घाटमपुर, पनकी थाने में एसीपी पनकी, कल्याणपुर थाने मेंएसीपी कल्याणपुर, बिदूर थाने में
एडीसीपी वेस्ट, चौबेपुर थाने में एसीपी बिल्हौर और रायपुरवा में एसीपी अनवरगंज सुनवाई करेंगे। सुनवाई के लिए समय और दिन भी तय किया गया है सोमवार से शनिवार दोपहर 12 से 2 बजे तक जनसुनवाई होगी।