कानपुर
पति ने पत्नी को पीटा फिर झूल गया फाँसी पर
कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा विश्व बैंक इलाके में रहने वाला म्रतक धीरेन्द सचान उम्र 49 वर्ष पत्नी सारिका और बेटी वन्या के साथ 1 वर्ष से गीता देवी के मकान में किराए पर रह कर फैक्ट्री में काम करके अपना जीवन यापन करता था मूल रूप से साढ़ थाना क्षेत्र के सुलपुर गाँव का रहना वाला है म्रतक चार भाइयो में 3 नंबर पर था म्रतक की पत्नी सारिका के मुताबिक काफी समय से शराब पीने को लेकर आये दिन घर पर झगड़ा होता था मार पीट करता था कल देर रात भी दादानगर फैक्टी से घर लौटने के बाद घर पर नशे की हालत में गाली गलौज कर रहे थे मना करने पर पत्नी सारिका और बेटी वन्या को मारा पीटा और घर के बाहर भगा दिया और अंदर से ताला लगा लिया पत्नी और बेटी घर के बाहर ही बैठी रही देर रात होने पर पत्नी ने 112 पुलिस और महिला हेल्पलाइन 1090 पर सूचना कर मदद मांगी मगर पुलिस द्वारा कोई मद्दत नही मिली सुबह 3 बजे जब दोबारा पुलिस को फोन किया तो भी पुलिस नही पहुँची सुबह 10 बजे जब पुलिस पहुँची और दरवाजे की कुंडी तोड़ कर अंदर प्रवेश किया तो देखा अंदर कमरे में पंखे से नायलॉन रस्सी के सहारे म्रतक धीरेन्द सचान फाँसी पर झूल रहे थे वही परिवार में पिता और अन्य भाइयो को भी सूचना की पुलिस की सूचना पर पहुँची फारेंसिक टीम ने जाँच पड़ताल की बॉडी को उतारा घर पर पड़ी टूटी हुई चुडियो से प्रतीत हुआ कि मार पीट होने के बाद म्रतक ने फाँसी लगाई है फिलाल पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है और पूछताछ भी कर रही है समय से अगर पहुँचती पुलिस तो बच सकती थी म्रतक धीरेन्द की जान।