कानपुर
कानपुर के थाना महराजपुर क्षेत्र के ग्राम भदाशा में पति पत्नी दोनों लटके फांसी के फंदे पर ।
संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों पति पत्नी के शव पंखे से लटके मिले, डीसीपी समेत पुलिस बल मौके पर उपस्थित ।
कानपुर के महराजपुर थानाक्षेत्र के ग्राम भदाशा निवासी 28 वर्षीय अरविंद और 25 वर्षीय उनकी पत्नी अर्चना के शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर पंखे से काटके हुए मिले है । दोनो दम्पत्ति 3 साल से विवाह बंधन में थे, फिलहाल पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह समेत महराजपुर पुलिस बल मौके पर मौजूद है मामले की जांच कर मृतकों की आत्महत्या के कारणों की तलाश की जा रही है । आस पड़ोस के सभी लोगों से पूछताछ कर पर्याप्त जानकारी जुटाई जा रही है, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।