कानपुर
कानपुर के चकेरी में चोरों के हौसले बुलंद, पान की दुकान की छत से भीतर घुसे 25 हजार का माल किया पार ।
कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र स्थित चकेरी फाटक के पास बाबा पान शॉप में देर रात चोरों ने दुकान की छत के रास्ते से 25 हज़ार का माल पर कर दिया । सुबह जब दुकान मालिक सर्वेश दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान देखते ही उनके होश उड़ गए । दुकान की छत पर लगे टीन शेड को उठा कर चोर दुकान के अंदर दाखिल हुए और पान मसाला, सिगरेट के डब्बे, और सर पर पहनने वाली टोपियां भी ले उड़े ।
दुकान मालिक सर्वेश ने थाना चकेरी में लिखित शिकायत दे कर मामला दर्ज करवाया है और न्याय की गुहार लगाई है ।