कानपुर
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ दिया ज्ञापन, सुरक्षा कर्मियों ने छात्राओं से की अभद्रता
विश्वविद्यालय प्रशासन के सुरक्षाकर्मियों छात्रों के साथ की धक्का मुक्की, छात्रों को विश्वविद्यालय गेट से भगाया।
छात्रों का कहना है की उन्हें अनैतिक तरीके से निष्कासित किया गया क्योंकि छात्र छात्रवृति के लिए आंदोलन कर थे और एक छात्रा के साथ शिक्षकों ने अभद्रता की शिकायत करने पर छात्रा को ही निष्कासित कर दिया गया। छात्र अभिजीत राय का कहना है कि यहां अपनी हक का आवाज़ उठाना पाप हो गया है। विश्विद्यालय प्रशासन लगातार तानाशाही कर रही है और सुरक्षाकर्मियों को आदेश देकर छात्रों को डरा रही।आज विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी ने मुंह बांधकर छात्रों को धमकी देते हुए अभद्रता की, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस प्रशासन ने छात्रों से वार्ता के बाद 10 सूत्रीय ज्ञापन विश्विद्यालय को सौंपा गया। इस दौरान अभिजीत राय के साथ हिमांशु, विक्की, सूरज, गोपाल ,कृष्णा व अन्य छात्र उपस्थित रहे।