कानपुर
आज दिनांक 05/06/24 समय 07:19 पर सूचना प्राप्त हुई कि एच-1 पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट-1 थाना पनकी क्षेत्र में MMC ट्रेड नामक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई है,सूचना को अमल में लाकर फायर स्टेशन फजलगंज से फायर टेंडर 7655,0570,0564 , fs पनकी से 2463, fs किदवई नगर 0237, fs मीरपुर से 0241 घटनास्थल के लिए कुल 6 फायर टेंडर रवाना हुए, प्रभारी फायर स्टेशन फजलगंज व, पनकी महोदय के कुशल नेतृत्व में आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया किसी प्रकार की जनहानि होने से बचाया गया।