शिरोमणि रत्न सम्मानित एवं पूर्व पार्षद प्रत्याशी की याद में कराया श्री स्वर्णीम श्याम महोत्सव |
भजन गायक त्रिशित राज कश्यप ने बांधा समां गूंजी तालियों की गड़गड़ाहट
भजन गायक को 51 किलो की फूल माला पहनाकर किया गया सम्मानित
कानपुर,आ जा सांवरिया ना जा सांवरिया आ जा ना सांवरिया मोर छड़ी लहराई रे रसिया वो सांवरा का भजन गाकर सुपर से ऊपर कानपुर भजन गायक त्रिशित राज कश्यप ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया मौका था घण्टा घर स्थित केनाल रोड लोकमन मोहाल में कश्यप परिवार द्वारा श्री स्वर्णिम श्याम प्रथम महोत्सव पर आयोजित शिरोमणि रत्न सम्मानित एवं पूर्व पार्षद प्रत्याशी ब्रह्मलीन बाबूलाल की 8 वीं पुण्यतिथि का | इससे पूर्व खाटू श्याम बाबा के शीश को बेहतरीन फूलों से सजाया गया उसके पश्चात विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना कर जोत प्रज्ज्वलित की गई जो कि भोर तक जगमगाती रही फिर गणेश वंदना के द्वारा सभी देवी-देवता का आव्हान हुआ नवीन म्युजिक ग्रुप के अति सुन्दर साज़ के जरिए बाबा के भजन गायकों द्वारा अपने अपने भजनों से बाबा को रिझाने का सिलसिला पूरी रात चला जिसमें कानपुर सुपर से ऊपर भजन गायक त्रिशित राज कश्यप ने अपने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया जिस पर उन्हें 51 किलो की फूल माला पहनाई गई दिव्यांश भट्ट, मुकेश,अनुज अलबेला, विष्णु ,अनुज श्रीवास्तव महिमा पाण्डेय ने भी अपनी अपनी हाजिरी लगाई शहर की महापौर प्रमिला पाण्डेय, एमएलसी सलिल विश्नोई, विधायक अभिताभ बाजपेई पार्षद आदर्श गुप्ता और गणमान्य लोगों ने बाबा के अलौकिक दिव्य दर्शन किए महोत्सव में आये अतिथियों का श्याम पटका मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया | इस दौरान भक्तों ने बाबा के अलौकिक दर्शन कर मंनते मांगी पुरोहित ने भक्तों को मोर छड़ी का छाड़ा भी दिया इसी बीच बाबा को छप्पन भोग भी कराया गया यूपी के मशहूर झांकी स्टार ईशू तिलकधारी और नायरा की जोड़ी द्वारा सुंदर सुंदर राधा कृष्ण की झांकियां प्रस्तुत की गई जिसमें भक्तों ने खूब आनंद उठा कर फूलों की वर्षा की | इसी कड़ी में निषिका कश्यप का जन्मदिन भी केक काटकर धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के बीच-बीच इत्र वर्षा भी हो रही थी बाबा के गजरा धमाल के पश्चात मंगला आरती हुई फिर प्रसाद का वितरण हुआ | इस मौके पर राजेश कश्यप, संवाददाता धर्मेंद्र कश्यप एडवोकेट, सपना कश्यप, पूनम कश्यप, आशीष सोनी, हरिओम, सिम्मी कश्यप,निषिका , नेहा, अत्रिज, संध्या जितेन्द्र कश्यप उमा राजकिशोर आदि हजारों भक्त उपस्थित रहे |