अपना दल एस एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार बहन अनुप्रिया पटेल की जीत पर मिष्ठान वितरण
मिर्जापुर लोकसभा सीट से अनुप्रिया पटेल ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज
कानपुर, आज दिनांक 4 जून 2024 को लोकसभा आम चुनाव 2024 का परिणाम में मिर्जापुर लोकसभा सीट से अपना दल एस एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करते हुए मिर्जापुर लोकसभा सीट के इतिहास में लगातार तीन बार सांसद चुने जाने का एक कीर्तिमान स्थापित किया है।आज सुबह से ही केशव नगर स्थित अपना दल एस कानपुर महानगर के जिला कार्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी टीवी स्क्रीन के सामने परिणाम से जुड़ी पल-पल की अपडेट लेते रहे और बहन अनुप्रिया पटेल को तीसरी बार सांसद बनने की खुशी में जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव के नेतृत्व में जमकर मिठाई एक दूसरे को खिलाने का काम किया है एक दूसरे के गले लगा कर बधाई देने का काम किया है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने नेता के अच्छे प्रदर्शन से बहुत प्रसन्न है।इस संबंध में जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह से ही कार्यकर्ता जिला कार्यालय में बड़ी संख्या में उपस्थित थे सभी कार्यकर्ताओं को अपने नेता की जीत का पूरा विश्वास था हमने देश के एवं एनडीए गठबंधन के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी नेता अनुप्रिया पटेल की जीत को कार्यकर्ताओं में मिठाई बांटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराने का काम किया है आज हमारा देश एनडीए के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते देखने जा रहा है जिसमे हमारी पार्टी की नेता अनुप्रिया पटेल की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी।कार्यालय में प्रमुख रूप से मुकेश पटेल अंकिता सचान, आशा अग्रवाल, रजनी कांत कटियार देवेंद्र सचान सौरभ सचान दयाशंकर गुप्ता अजय तिवारी, सुमन गुप्ता, आरती शर्मा, सूरज मिश्रा, विकास सचान आकाश द्विवेदी अक्षय त्रिपाठी अंकुश मिश्रा शौर्य दीक्षित रिशु विश्वकर्मा शिवेंद्र वर्माआदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।