नगर निगम अभियंत्रण विभाग की अनदेखी जारी रही तो बारिश में के डी ए वी ०सी० के आवास से नगर निगम गेस्ट हाउस होते हुये प्रमिला समागार से नगर निगम नर्सरी के गेट तक जलभाव होगा।जेड इस ओ द्वारा जोनल अभियंता जोन चार को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया है। पत्र में कहा गया के०डी०ए० वी ०सी० के आवास से नगर निगम गेस्ट हाउस होते हुये प्रमिला समागार से नगर निगम नर्सरी के गेट तक मलिपिट एवं आफिसर कालोनी का पानी जिस पाईप लाइन के द्वारा मुख्य नाले में जाता है। यह लाइन मेयर गेस्ट हाउस से पुरानी पुलिस चौकी मोतीझील तक डेढ़ वर्ष पूर्व खुदाई के कारण कई जगह ध्वस्त हो गई है.जिसके समस्त पाईप बदलने की आवश्यकता है। आगामी वर्षा ऋतु में लाइन की मरम्मत न होने के कारण गेस्ट हाउस और राजीव वाटिका चौराहे पर वर्षा ऋतु का पानी निकलने में चार से पाँच घण्टे का समय लगेगा जिस कारण यहाँ पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी। जिसके सम्बन्ध में पिछले वर्ष वर्षा ऋतु में महापौर एवं नगर आयुक्त के द्वारा काफी नाराजगी व्यक्त की गयी थी।
2024-06-02